इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कल (शुक्रवार) देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है. यह प्रदर्शन डॉक्टरों के खिलाफ हुई हिंसा को लेकर होगा. आईएमए का कहना है कि इस विरोध प्रदर्शन का स्लोगन ‘सेव द सेविअर्स’ होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आईएमए ने गुरुवार को कहा, ”सरकार ने डॉक्टरों के खिलाफ हो रही हिंसा पर काम किया है, लेकिन फिर भी विभिन्न राज्यों में ऐसी घटनाएं हो रही हैं.”
आईएमए ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”18 जून को होने वाले विरोध प्रदर्शन का नारा ‘सेव द सेविअर्स’ रखा गया है, जिसके जरिए मेडिकल प्रोफेशनल्स और डॉक्टरों का उत्पीड़न बंद करने के लिए कहा जाएगा.” हालांकि, कोरोना महामारी की वजह से अस्पतालों में काम नहीं रुकेगा.
संस्था ने कहा, ”चूंकि, वर्तमान में महामारी का समय जारी है, इसलिए हम उन अस्पतालों को छोड़कर जहां हिंसा की घटनाएं हुई हैं, उन्हें छोड़कर अन्य अस्पतालों को बंद नहीं कर रहे हैं.”
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के हेड डॉ. जयलाल ने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों के खिलाफ हुईं हिंसक घटनाओं को लेकर 300 मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन किसी में भी कोई दोषी नहीं ठहराया गया. अस्पतालों और स्वास्थ्य सुरक्षा कानून पर मसौदा विधेयक भी बनाया गया, लेकिन गृह मंत्रालय ने पिछली बार विधेयक को पारित करने से इनकार कर दिया था.
उन्होंने आगे कहा, ”एक जुलाई को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है. एक जुलाई तक, सरकार को कानून बनाना होगा, नहीं तो आईएमए उसके बाद हड़ताल पर चला जाएगा और जहां डॉक्टरों पर लोगों द्वारा हमले किए गए हैं, वहां पर कोई भी सीरियस या फिर गंभीर रूप से बीमार केस नहीं लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि तीन दिनों पहले, लखनऊ में डॉक्टर को गोली मार दी गई थी. वह जिंदगी बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहा है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सुबह नौ बजे दिल्ली स्थित एम्स के बाहर प्रदर्शन करेगा. इसके बाद पश्चिमी दिल्ली में आईएमए के बाहर दोपहर दो-तीन बजे के बीच में प्रदर्शन होगा. ईस्ट दिल्ली में 3-4 बजे के बीच प्रदर्शन होगा.
आईएमए ने दावा किया है कि कल होने वाली हड़ताल के लिए FOGSI, पेडियाट्रिक एसोसिएशन समेत अन्य कई बड़े संघों ने पत्र लिखकर हमारा समर्थन किया है. साथ ही आईएमए ने एक बार फिर से यह भी दावा किया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लगभग 750 डॉक्टरों की जान चली गई है. वहीं, कई राज्यों में डॉक्टरों की होने वाली मौतों की संख्या के बारे में जानकारी मिलने का इंतजार किया जा रहा है.
इनपुट : आज तक