मुजफ्फरपुर, डाक्टर्स डे पर अलग-अलग समारोह में चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। श्री कृष्ण मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) की ओर से सम्मान समारोह में प्राचार्य डा.विकास कुमार ने 20 चिकित्सकों को सम्मानित किया। दूसरी ओर दिल्ली में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आइएमए की राष्ट्रीय शाखा की ओर से समारोह में एसकेएमसीएच के पूर्व अधीक्षक वरीय चिकित्सक जीके ठाकुर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। वरीय चिकित्सक बीबी ठाकुर को डाक्टर्स डे सम्मान दिया गया। डा.ठाकुर ने बताया कि पारिवारिक व्यस्तता के कारण वह समारोह में शामिल नहीं हो पाए।

डा.जीके ठाकुर बोले- यह सम्मान चिकित्सक समाज को समर्पित

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलने पर डा.जीके ठाकुर ने कहा कि यह सम्मान चिकित्सक समाज को समर्पित है। सम्मान आइएमए के वरिष्ठ नेता डा.वेद प्रकाश मिश्रा व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.सहजानंद प्रसाद ङ्क्षसह ने दिया।

एसकेएमसीएच में समारोह : कोरोना काल में उत्कृष्ट सहयोग के लिए एसकेएमसीएच में 20 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। चिकित्सकों ने प्राचार्य डा.विकास कुमार को सात साल पूरे करने पर सम्मानित किया। इनमें अधीक्षक डा.बीएस झा, उपाधीक्षक डा.सतीश कुमार स‍िंंह, पूर्व माइक्रोबायोलाजी विभागाध्यक्ष रंजीत कुमार, वरीय सर्जन डा.भारतेंदु कुमार, न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डा.दीपक कर्ण, पैथोलाजी विभागाध्यक्ष डा.मनोज कुमार, यक्ष्मा विभागाध्यक्ष डा.शैलेंद्र कुमार, सर्जन डा.विजय कुमार भारद्वाज, मनोरोग विभागाध्यक्ष डा.संजय कुमार, मेडीसीन विभाग के डा.आरोही कुमार, आइसीयू के प्रभारी डा.कृष्ण कुमार, मेडिसिन विभाग के डा.अमित कुमार व डा.नवनीत किशोर, कोरोना वैक्सीन प्रभारी डा.रवींद्र प्रसाद, डा.होमी भाभा कैंसर रिसर्च सेंटर के डा.व्रुहान, डा.दर्गेश, माइक्रो बायोलाजी विभागध्यक्ष डा.पूनम कुमारी, पैथोलाजी जांच प्रभारी डा.मनीष, मेडिसिन विभाग के डा.लालालाजपत राय व बायोकमेस्ट्री विभाग की डा. कहकशां शामिल रहीं।

इनपुट : जागरण

Advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *