बिहार मे कोरोना का विस्फोट लगातार जारी है. रोजाना हज़ारो की संख्या मे मरीज मिल रहे है. आज भी बिहार मे कुल 2803 नये पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 23 और 24 जुलाई के आंकड़े जारी किए गए हैं.  23 जुलाई को राज्य में सबसे ज्यादा 1782 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 24 जुलाई को लिए गए सैंपल में से 1021 लोग पॉजिटिव पाए गए है जिसके साथ है राज्य में कोरोना की संख्या 36314 पर पहुंच गई है.

वही पिछले 24 घंटे के अंदर मौत का आंकड़ा 11 हो गया है। एनएमसीएच में आज कुल 7 लोगों की मौत हुई है जिनमें 4 कोरोना पॉजिटिव और 3 संदिग्ध शामिल हैं।

राहत की बात ये है की पिछले 24 घंटे मे 1688 नये मरीज स्वस्थ हुए है. इसके साथ ही राज्य में अब तक 24520 लोगों कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि अभी भी एक 11561 एक्टिव केस मौजूद हैं।

One thought on “जारी है बिहार मे कोरोना का विस्फोट, आज मिले 2803 मरीज, संकर्मितो का आंकड़ा 36314”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *