बिहार मे कोरोना का विस्फोट लगातार जारी है. रोजाना हज़ारो की ताताद मे बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की और से जारी अपडेट मे एक साथ तीन दिनों का रिपोर्ट जारी किया गया है. जिसमे 26 जुलाई को 812 संक्रमित मरीज, वहीं 25 जुलाई को 1048 और 24 जुलाई व इससे पहले 332 नए पॉजिटिव मामले सामने आए थे। इस तरह आज 2192 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 41,111 हो गई है।
बिहार में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 255 हो गई है जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर 536 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक के ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 27844 है।
बिहार में अभी भी कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा 13011 है। राज्य के अंदर मरीजों के ठीक होने की दर में मामूली इजाफा हुआ है। बिहार में रिकवरी रेशियो फिलहाल 67.73 फीसदी है।
Prove your worth—play now and rise to the top! Lucky Cola