राज्य में रविवार को ब्लैक फंगस से पीड़ित तीन मरीजों की मौत हो गई। इनमें से दो की मौत पटना और एक लक्षण वाले मरीज की मौत बक्सर के कोविड केयर सेंटर में हुई। वहीं, पटना में चार नए मरीज भर्ती किए गए। पटना में दोनों मौत आईजीआईएमएस में हुई। इसमें एक पटना के वीरेंद्र कुमार सिंह और दूसरे छपरा के अवधेश कुमार शामिल हैं।
आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि दोनों मरीज जब भर्ती हुए थे, उस समय तक संक्रमण काफी फैल चुका था। उन्होंने बताया कि अब ब्लैक फंगस वार्ड में कुल भर्ती मरीजों की संख्या 65 हो गई है। इनमें से कोविड पॉजिटिव फंगस पीड़ित की संख्या 45 और कोविड निगेटिव ब्लैक फंगस पीड़ितों की संख्या 20 है। वहीं, एम्स पटना में रविवार को दो और ब्लैक फंगस पीड़ित मरीज भर्ती किए गए।
अब वहां भर्ती मरीजों की संख्या 52 हो गई है। दोनों मरीज कोरोना पॉजिटिव भी थे और संक्रमण से गंभीर रूप से ग्रसित भी हैं। इन्हें कोविड वार्ड में ही भर्ती किया गया है। इस तरह राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 227 हो गई है। वहीं, रविवार को दो मौत के बाद इसका ग्राफ बढ़कर पांच हो गया है। वहीं, बक्सर जिले के नावानगर निवासी मरीज में बीमारी के लक्षण थे। आंख में सूजन के बाद उन्हें कोविड केयर में भर्ती कराया गया, जहां हालत बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई।
Input: live hindustan