मुजफ्फरपुर, लंगट सिंह कॉलेज योग सोसाइटी और प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज स्थित दिनकर पार्क में आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर का सोमवार को शुभारंभ हुआ. 19 से 21 जून तक आयोजित होने वाले इस शिविर का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है. योग दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है तथा मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है. योग विचार, संयम और सम्पूर्णता प्रदान करने वाला है.
उन्होंने कहा योग स्वास्थ्य और समाज के कल्याण हेतु एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है. यह हमारी बदलती जीवन- शैली में संतुलन का कार्य करता है. हमे जीवन में अधिक से अधिक भारत की सदियों से चली आ रही योग पर आधारित जीवन शैली को अपना कर निरोगी रहना है. प्रो राय ने कहा नियमित योगाभ्यास से ही मनुष्य और प्रकृति के बीच मानसिक शांति, एकाग्रता, शरीर, मन, विचार, कर्म, आत्मसंयम और समरसता स्थापित की जा सकती है.
उन्होंने कहा कि कॉलेज स्थित व्यायामशाला में पिछले एक वर्ष से प्रत्येक दिन सुबह योग प्रशिक्षण दिया जाता है. उन्होंने कहा कि 21 जून को योग दिवस के अवसर पर इस शिविर का समारोहपूर्वक समापन होगा. ब्रह्मकुमारी के योग प्रशिक्षक डॉ प्रदीप कुमार झा ने प्रतिभागियों को आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित किए गए दिशा-निर्देशों अनुसार योग अभ्यास का प्रशिक्षण दिया. प्रतिभागियों को प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने भी हास्य योग से कार्डियो प्रशिक्षण दिया.
ब्रह्मकुमारी के डॉ फनीश चंद्र ने म्यूजिकल योग तथा बीके सीता बहन ने राजयोग ध्यान का प्रशिक्षण दिया. मौके पर पीजी दर्शनशास्र विभागाध्यक्ष प्रो हरिनारायण पांडे, आईक्यूएसी समन्वयक प्रो राजीव कुमार, प्रो राजीव झा, डॉ नवीन कुमार, डॉ ललित किशोर, डॉ कुमार बलवंत, डॉ मयंक, बीके पुष्पा, बी के सना, बीके भास्कर भाई, बीके अरविंद, बीके दयाशंकर शर्मा, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।