सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां अक्सर कुछ ना कुछ मजेदार देखने को मिलता है. कुछ वीडियोज इतने मजेदार होते हैं जो आते ही इंटरनेट पर छा जाते हैं. अक्सर आप सभी ने बच्चों के काफी वीडियोस देखे होंगे. अब इसी कड़ी में एक बच्चे का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा अपने स्कूल टीचर के सामने रोते हुए अपने सारी बात बता रहा होता है. साथ ही अपने पिता के शिकायत भी करता है.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा क्लासरूम में टीचर के सामने खड़े होकर रो रहा होता है. दरअसल टीचर उससे पूछते हैं कि- किताब क्यों नहीं खरीदें. इस पर बच्चा अपना जवाब देते हुए बोलता है- उसके पिता सारे पैसे दारु पीने में खर्च कर देते हैं और पढ़ने के लिए उसे किताब खरीद कर नहीं दे रहे हैं. अपनी यह बात बताते हुए बच्चा काफी रो रहा होता है. वहीं पास में मौजूद लोग इस बात को सुनकर काफी हंस रहे होते हैं. वायरल हो रहा वीडियो बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड के एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है.

https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1464252768617517063?t=gQoGpjfOdZvqQ2MS6uaIXw&s=19

वीडियो में आगे आप देख सकते हैं कि जब टीचर उससे पूछते हैं- 5 दिनों से लगातार कहने के बाद भी उसने किताब क्यों नहीं खरीदी. इस पर बच्चा कहता है कि उसके पिता सारे पैसे शराब में खर्च कर देते हैं. आप सभी को बता दें इस घटना के दौरान बच्चे के पिता भी क्लास रूम में मौजूद दिख रहे हैं. पिता के सामने ही बच्चा सारी शिकायतें करता दिख रहा है. वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है. साथ में वे अपनी प्रतिक्रियां भी साझा कर रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. आप सभी इस वीडियो को उत्कर्ष सिंह के पेज पर देख सकते हैं. उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘बच्चे ने पिता के सामने टीचर से रोते हुए की शिकायत, पापा किताब नहीं खरीद रहे सिर्फ दारु पी रहे हैं’

वीडियो पर लोगों के रिएक्शन की बात करें तो एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिख। ‘इतनी छोटी उम्र में माता पिता ही बच्चों का हर तरीके से साथ देते हैं’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगता है दारू से ज्यादा बच्चों की पढ़ाई जरूरी है’ आप सभी को बता दें इस वीडियो में उस बच्चे की बहन भी दिखाई दे रही है, जिस पर वह कहती है कि उसके पिता शराब में सारे पैसे खर्च कर देते हैं. हालांकि अंत में बच्चे के पिता किताब खरीदने के बाद कहते हैं.

Source : Tv9 bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *