Bihar Board 10th Result 2021 : बिहार बोर्ड मैट्रिक (Class 10) रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे छात्रों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। बिहार बोर्ड की ओर से 05 अप्रैल के आसपास बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के साथ ही बिहार बोर्ड के छात्र लाइवहिन्दुस्तान पर सबसे पहले रिजल्ट देख पाएंगे।

रिपोर्ट के अनुसार टॉपर्स के कॉपियों की रीचेकिंग लगभग पूरा होने वाला है। रीचेकिंग के बाद मेरिट लिस्ट तैयार होगी और फिर रिजल्ट घोषित करने की तिथि का ऐलान। लेकिन बिना तिथि बताए ही अचानक भी रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा livehindustan.com के “बोर्ड रिजल्ट्स” पेज पर भी चेक कर सकेंगे।

यहां सबसे पहले देख सकेंगे मैट्रिक रिजल्ट- Bihar Board 10th Result 2021

देखें रजिस्ट्रेशन लिंक :
रिजल्ट जारी होने ही livehindustan.com की ओर से आपके मोबाइल पर रिजल्ट का अलर्ट भेजा जाएगा। इसके लिए बस आपको नीचे दिए लिंक पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा-

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2021 का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक किया गया था। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें आठ लाख 37 हजार 803 छात्राएं और आठ लाख 46 हजार 663 छात्र थे। मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 12 से 24 मार्च तक पूरा कर लिया गया था। इससे पहले 26 मार्च को बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट भी जारी किया जा चुका है। कोरोना काल में भी सबसे तेजी से परीक्षा प्रक्रिया पूरी करने और रिजल्ट घोषित करने के मामले में बिहार बोर्ड इतिहास रच चुका है। अगले एक सप्ताह के भीतर मैट्रिक रिजलट जारी होने के बाद बिहार बोर्ड के नाम सबसे जल्दी मैट्रिक रिल्जल्ट जारी करने का एक और रिकॉर्ड बन जाएगा।

पिछले वर्ष का मैट्रिक रिजल्ट

पिछले वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 26 मई को घोषित हुआ था। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इसकी घोषणा में देरी हुई थी। पिछले वर्ष (2020) बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए थे। परीक्षा में 96.20 फीसदी मार्क्स के साथ हिमांशु राज ने टॉप किया था। 2020 का रिजल्ट 2019 की तुलना में मामूली सा कम रहा था। 2019 में 80.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

इनपुट : हिंदुस्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *