बिहार मे कोरोना महामारी के बीच आज (9 सितम्बर) से 21 सितंबर तक माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) शुरू होने जा रही है. परीक्षा को लेकर प्रशासन और बीएसईबी द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बिहार मे मुजफ्फरपुर के अलावा पटना, भोजपुर, भागलपुर, गया, छपरा, दरभंगा और पूर्णिया में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बेल्ट्रॉन द्वारा आयोजित एसटीईटी परीक्षा इस बार ऑनलाइन हो रही है, परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. पहली शिफ्ट सुबह 8 से 10:30 बजे, दूसरी शिफ्ट 12 से 2:30 बजे और आखिरी शिफ्ट 4 से 6:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. कोरोना महामारी के मद्देनजर अभ्यर्थियों को दो पेज का सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी भरना होगा.
केंद्र पर सभी अभ्यर्थियों का तापमान भी नापा जाएगा. 99.4 डिग्री से अधिक तापमान होने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. साथ ही, मास्क लगाकर ही परीक्षार्थी इग्जाम सेंटर के अंजक प्रवेश कर सकेंगे. बीएसईबी ने परीक्षार्थियों के लिए तमाम गाइडलाइन जारी किए हैं. ज्ञात हो की क्लास 9वीं से 12वीं क्लास का शिक्षक बनने के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसके तहत 40 हजार से अधिक पद भरे जाएंगे. इस परीक्षा में 2 लाख 40 हजार से अधिक छात्र और छात्राओं को परीक्षा में शामिल होना है. यहां तक कि बिहार के बाहर के छात्रों को भी परीक्षा में शामिल होना है.