बाल दिवस के अवसर पर भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की स्मृति में मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी द्वारा सिटी पार्क एवं जुब्बा सहनी पार्क में बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंडित नेहरू, जिनका बच्चों के प्रति अपार स्नेह और उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति गहरी चिंता थी, ने शिक्षा, खेल और समग्र विकास को विशेष महत्व दिया। उनके इसी दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ताकि बच्चों को शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए प्रेरित किया जा सके।
इस कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक-सह-नगर आयुक्त विक्रम विरकर (भा.प्र.से.), उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) नीलाभ कृष्ण, स्मार्ट सिटी के वरीय प्रबंधक (तकनीकी) प्रेम देव शर्मा, प्रबंधक आईटी अभिषेक रमन, प्रबंधक (तकनीकी) शशांक झा, और प्रबंधक (तकनीकी) सुभाष कुमार पंडित सहित नगर निगम क्षेत्र के कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
एम.एस. जुरन छपरा, एम.एस. मखदूमिया, किड्स कैंप इंटरनेशनल स्कूल और अन्य स्कूलों के बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। बच्चों को पार्क में विभिन्न खेल-कूद गतिविधियों, माइंड गेम्स और अन्य लाभकारी क्रियाकलापों में हिस्सा लेने का अवसर मिला, जो उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। साथ ही स्मार्ट सिटी की तकनीकी सुविधाओं से परिचित कराने के उद्देश्य से बच्चों को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) का भ्रमण कराया गया, जहाँ उन्हें ट्रैफिक प्रबंधन और सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई।
पंडित नेहरू के बालकों के प्रति प्रेम और उनके समग्र विकास के दृष्टिकोण को सार्थक करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम में बच्चों को उपहार स्वरूप ज्योमेट्री बॉक्स भेंट किए गए, साथ ही अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई।
यह कार्यक्रम बच्चों के समग्र विकास, स्मार्ट सिटी की सुविधाओं और आधुनिक तकनीकी समाधानों के प्रति जागरूकता लाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जो पंडित नेहरू के बच्चों के प्रति आदर्शों और दृष्टिकोण पर आधारित है।