बीआरए बिहार विवि के सभी पीजी हॉस्टलों में बुधवार रात 12 बजे के बाद छापेमारी की गई। हॉस्टलों में शराब पार्टी की सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस पहुंची। छापेमारी में पीजी थ्री हॉस्टल से करीब 60 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। विवि थाना के दारोगा रामनाथ प्रसाद ने बताया कि शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। छापेमारी से विवि के हॉस्टलों में अफरातफरी मच गई। कई युवक चहारदीवारी फांदकर भाग निकले। देर रात तक पुलिस टीम विवि में ही कैंप कर रही थी।

बताया गया कि बुधवार रात 12 बजे के बाद विवि थाने की पुलिस सभी पीजी हॉस्टलों में पहुंची। पुलिस को पहले से शराब पार्टी की भनक थी। पुलिस के पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया। हॉस्टलों में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे जिन्हें पुलिस ने खदेड़ा भी। काफी देर तक वहां अफरातफरी मची रही। कई युवक झाड़ियों में छिप गए। इसके बाद पुलिस ने एक-एक कर सभी कमरों की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस ने विदेशी शराब बरामद की। विवि थाने के साथ रिजर्व पुलिस भी छापेमारी के लिए पहुंची थी। डेढ़ बजे रात तक पुलिस की छापेमारी चल रही थी। पुलिस ने बताया कि होली को लेकर यह छापेमारी की गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पीजी हॉस्टल में शराब की खेप आयी है जो होली पर खपाई जानी थी। इसी सूचना पर पुलिस हॉस्टलों में पहुंची थी। पुलिस टीम को देखते ही हॉस्टलों से निकलकर कुछ लड़के भागने लगे। इसके बाद वहां घेराबंदी कर छापेमारी की गई।

विवि थाना के दारोगा रामनाथ प्रसाद ने बताया कि शराब के साथ पकड़े गए युवकों का सत्यापन चल रहा है। पकड़े गए युवक हॉस्टल में रहने वाले छात्र हैं या बाहरी, इसकी छानबीन की जा रही है। सभी से थाने पर पूछताछ चल रही है।

Input : live hindustan

4 thoughts on “मुजफ्फरपुर के पीजी हॉस्टल मे शराब पार्टी की सूचना पर छापा, 60 बोतल शराब के साथ पांच लोग गिरफ्तार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *