पटना, अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ छात्रों के हंगामा और उपद्रव के बाद पुलिस के साथ ही अब आयकर विभाग ने भी अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अब तक छह कोचिंग संचालकों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. सोमवार को आयकर विभाग की टीम ने एक साथ पटना, मुजफ्फरपुर और भोजपुर के बिहिया में चार कोचिंग सेंटरों के यहां छापे मारे. पटना में गुरु रहमान के दो ठिकानों पर पर आयकर व पुलिस की टीम एक साथ पहुंची.


टैक्स चोरी के बिंदू पर एक-एक कागजात की जांच की
गुरु रहमान को 17 जून को हुए उपद्रव के बाद दानापुर थाने में दर्ज केस में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है. आयकर विभाग ने लोकल पुलिस के सहयोग से कोचिंग संस्थानों और संचालकों के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान टैक्स चोरी के बिंदू पर एक-एक कागजात की जांच की. कोचिंग सेंटरों में छात्रों के नामांकन की रसीद, उनसे ली गयी फीस का पूरा ब्योरा आयकर विभाग की टीम ने लिया है. आयकर की टीम ने सोमवार को दोपहर एक बजे से अपना अभियान शुरू किया.


जांच में जुटी आयकर विभाग की टीम
विभाग की अलग-अलग टीमें पटना, मुजफ्फरपुर व बिहिया के चार कोचिंग सेंटरों और उनके संचालकों के आवास पर पहुंची. पटना पुलिस की टीम के साथ आयकर विभाग की टीम कदमकुआं इलाके में स्थित अदम्य अदिति गुरुकुल और एम सिविल सर्विसेज कोचिंग सेंटर के साथ ही संचालक गुरु रहमान के जगत नारायण रोड स्थित घर पर पहुंची. इसके बाद टैक्स से संबंधित कागजातों की जांच शुरू कर दी. गुरु रहमान नहीं मिले तो पटना पुलिस लौट गयी, लेकिन आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी रही.

पुनपुन और मसौढ़ी के कोचिंग सेंटरों पर भी छापा
आयकर की टीम ने पटना के बाजार समिति में स्थित त्रिशुल कोचिंग सेंटर और उनके संचालक पुनपुन निवासी सत्येंद्र कुमार व चंदन कुमार के आवास पर भी जांच की. उधर, आरा और बिहिया के बीच एक गांव में शिवा फिटनेस एकेडमी और उसके संचालक विपिन पांडेय की संस्था की भी जांच की गयी. मुजफ्फरपुर में सदर थाना क्षेत्र के डुमरी दुबे टोला निवासी रंजन दुबे के घर पर सोमवार को आयकर विभाग और सदर पुलिस ने छापेमारी की. वह आरडी फिजिकल एकेडमी के संचालक हैं. छापेमारी दल ने रंजन दुबे की खोज की, लेकिन वह नहीं मिले. इसके बाद उनके पिता सुबोध दुबे से पूछताछ की गयी. रंजन के अकाउंट में 50 हजार रुपये मिले हैं.


छात्र से पूछताछ में आया नाम, भड़काने का आरोप
एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि दानापुर थाने में दर्ज केस में शिक्षक रहमान भी अप्राथमिकी अभियुक्त बनाये गये हैं. उनका नाम पकड़े गये लोगों के स्वीकारोक्ति बयान में सामने आया है. इसके बाद उनकी तलाश में पुलिस उनके घर और कोचिंग गयी थी. 17 जून को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लोगों को भड़काया गया था. वीडियो की भी जांच की जा रही है.

इनपुट : प्रभात खबर

Advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *