देश के कई हिस्सों में चल रहा है हिजाब विवाद रविवार को मुजफ्फरपुर भी पहुंच गया. मामला शहर के सुप्रसिद्ध कॉलेज एमडीडीएम का है। जहां रविवार को छात्राओं ने जमकर बवाल काटा. छात्राओं का आरोप है कि परीक्षा के दौरान पुरुष शिक्षक ने पहले तो कान में ब्लूटूथ चेक करने के नाम पर हिजाब हटाने को कहा और हिजाब हटा कर चेक होने के बाद शिक्षक ने उन्हें हिजाब को हटा कर रखने को बोला व धर्म के नाम पर फायदा उठाने की भी टिपण्णी कर डाली। आक्रोशित छात्राओं ने आगे बताया की जब उन्होंने इसका विरोध किया तो शिक्षकों ने कॉपी जमा करने को कहा।
दरअसल जिले मे इंटर की सेंटअप परीक्षा चल रही है. परीक्षा में जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी विद्यार्थियों की परीक्षा से पहले जाँच करनी है। इसी क्रम मे रविवार कों परीक्षा के दौरान कई छात्राएं परीक्षा हॉल में मोबाइल, आदि ले कर बैठी थी. जिसके बाद शिक्षकों ने उन्हें मोबाइल जमा करने को कहा और तालाशी लेनी शुरू की। इसी दौरान एक छात्रा ने इससे इंकार कर दिया और आवेश में आकर परीक्षा कक्ष से बाहर निकल गई। जिसके बाद उसने अपने परिजनों कों कॉल करके कॉलेज मे बुला लीं. जिसके बाद कॉलेज परिसर मे जमकर बवाल हुआ. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छात्राओं को समझा-बुझाकर शांत कराया।
कॉलेज का माहौल खराब करने की कोशिश : प्राचार्य
वही पूरे मामले पर कॉलेज की प्राचार्य कॉलेज का इतिहास बहुत पुराना है। कुछ लोग मिलकर इसे खराब करने पर तुले हुए हैं। यह लोग कौन है वह नहीं जानती है। उन्होंने आगे बताया की पूरे मामले को लेकर न तो केंद्राधीक्षक और न ही उनसे छात्रा ने कोई शिकायत की, उल्टा पूरे मामले को धार्मिक रूप देते हुए धर्म से जोड़ कर विवाद खड़ा करने का प्रयास किया जो काफी शर्मनाक है।। वहीं कॉलेज की एक अन्य छात्रा ने बताया की शिक्षक पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है, शिक्षक ने ब्लूटूथ के शक में चेकिंग शुरू की व विवाद खड़ा करने वाली छात्रा ने इससे इंकार कर दिया और परीक्षा हॉल से बाहर निकल गई।