मुजफ्फरपुर, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की परीक्षाएं अब मुख्यालय के अलावा दूसरे जिलों में भी संचालित की जाएंगी। विवि की ओर से इसको लेकर योजना बनाई जा रही है। एक साथ वोकेशनल, प्रोफेशनल और सामान्य कोर्स की परीक्षाएं संचालित की जाएंगी। विवि स्तर पर गठित टीम इन परीक्षाओं की निगरानी करेगी। विश्वविद्यालय की ओर से शैक्षणिक सत्र को नियमित करने को लेकर यह पहल की जा रही है। डीएसडब्ल्यू प्रो.अजीत कुमार ने बताया कि जैसे-जैसे विवि में कालेजों की संख्या बढ़ रही है। विवि को अपनी योजना तैयार करनी होगी। अब परीक्षाएं योजनाबद्ध तरीके से होंगी। वर्तमान में जब स्नातक की परीक्षा ली जाती है तो अत्याधिक विद्यार्थी होने के कारण अन्य परीक्षाओं को रोकना पड़ता है। ऐसे में विवि के क्षेत्राधिकार वाले मोतिहारी, सीतामढ़ी और हाजीपुर में भी केंद्र बनाए जाएंगे।
विवि विकसित करेगी अपनी टीम, एजेंसी से समाप्त होगी निर्भरता
विश्वविद्यालय को तेजी से डिजिटल की ओर ले जाया जा रहा है। वर्तमान में एजेंसी नामांकन से लेकर परीक्षा तक का कार्य देखती है। अब एजेंसी से विवि निर्भरता समाप्त करेगा। इसके लिए विवि यूएमआइएस के कर्मियों को प्रशिक्षित करेगा। इन कर्मियों पर नामांकन, रजिस्ट्रेशन, परीक्षा फार्म से लेकर परिणाम जारी करने तक का जिम्मा होगा। वर्तमान में स्नातक और पीजी के परिणाम में हुई गड़बड़ी को देखते हुए एजेंसी की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में विवि अपनी टीम विकसित करेगी।
साफ्टवेयर की होगी खरीदारी
इसबार बजट में यूएमआइएस समेत विवि को डिजिटलाइज्ड करने को लेकर करीब साढ़े पांच करोड़ का बजट प्रस्तावित है। इसे सीनेट से स्वीकृति मिलती है तो विवि के यूएमआइएस में अत्याधुनिक साफ्टवेयर की खरीदारी होगी। इसकी मदद से परिणाम और विद्यार्थियों का डाटा क्रमबद्ध तरीके से रहेगा। साथ ही परिणाम में त्रुटियां कम होंगी।
इनपुट : जागरण