बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लंगट सिंह कॉलेज का दौरा किया. एक निजी कार्यक्रम में शहर में आए मुख्यमंत्री श्री कुमार ने प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय के अनुरोध पर कॉलेज का दौरा किया. मुख्यमंत्री राजेंद्र स्मृति पार्क स्थित महात्मा गांधी और डॉ राजेंद्र प्रसाद, बाबू लंगट सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया.
प्राचार्य प्रो राय ने मुख्यमंत्री महोदय को कॉलेज की ऐतिहासिक गरिमा तथा स्वर्णिम इतिहास से अवगत करवाया. साथ ही प्रो राय ने कॉलेज की 100 साल पुराने भवन की हालत से भी अवगत करवाया तथा आधारभूत संरचना के संरक्षण करने में सहयोग देने का अनुरोध किया. प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने ऐतिहासिक लंगट सिंह कॉलेज के विकास एवं समस्या के निदान हेतु बिहार सरकार द्वारा दिए गए सहयोग के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया तथा कॉलेज को स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट में शामिल करने का एक अनुरोध पत्र भी दिया.
मुख्यमंत्री के साथ बिहार सरकार के मंत्री श्री विजय चौधरी, श्री संजय झा, बिहार विधान परिषद के सभापति श्री देवेशचंद्र ठाकुर सहित अन्य गण्यमान्य लोगो ने भी दौरा किया. मौके पर डॉ एसएन अब्बास, डॉ नवीन कुमार, डॉ ललित किशोर, डॉ कुमार बलवंत, डॉ इम्तियाज, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद रहे.