मुजफ्फरपुर, आरडीएस कॉलेज एनएसएस इकाई एवं रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में आयोजित निबंध, स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले एनएसएस के छात्र छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी “एड्स जागरूकता एवं बचाव सह रक्तदान में युवाओं की भूमिका विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने कहा कि एड्स से बचने के लिए जागरूकता ही उपाय है। एड्स से बचने के लिए डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है जिसमें युवा वर्ग को आने की जरूरत है। रक्तदान से कई व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है। एनएसएस के छात्र छात्राएं इसमें अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एनएसएस के छात्र छात्राएं लगातार अपनी सृजनात्मक क्षमता का परिचय देते हैं।

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः अमरेश, हर्षित एवं आकाश को प्राप्त हुआ।

पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः आलोक, आलोक कुमार एवं कृष्णा को प्राप्त हुआ।

स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः अंजलि, मीनाक्षी एवं आयशा खातून को प्राप्त हुआ।

मौके पर डॉ राजीव कुमार, डॉ ललित किशोर, डॉ मीनू, डॉ इला, डॉ पवन ओझा, डॉ गणेश कुमार शर्मा, डॉ प्रियंका दीक्षित, डॉ सारिका चौरसिया, डॉ कृतिका वर्मा, डॉ हसन रजा आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विषय प्रवेश एवं धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पयोली ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *