मुजफ्फरपुर, वन विभाग बिहार सरकार के सौजन्य से एलएस कॉलेज स्थित गांधी पार्क को दो करोड़ एवं दिनकर पार्क को 31 लाख की राशि अनुमोदित की गई। जिला वन पदाधिकारी अभिषेक कुमार एवं प्राचार्य डॉ ओपी राय ने गांधी पार्क और दिनकर पार्क का निरीक्षण किया।
अभिषेक कुमार ने कहा कि हरियाली और पर्यावरण की दृष्टि से एलएस कॉलेज अवस्थित गांधी पार्क और दिनकर पार्क को बेहतर करने की जरूरत है। इसके लिए 2 करोड़ 31 लाख की राशि अनुमोदित की गई है। प्राचार्य डॉ ओपी राय ने जिला वन पदाधिकारी श्री अभिषेक कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एलएस कॉलेज परिसर ग्रीन एवं क्लीन केंपस के रूप में जाना जाता है। पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पूरे परिसर को सुंदर एवं हरियाली युक्त बनाने में गांधी पार्क और दिनकर पार्क की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
पूरे परिसर को इको फ्रेंडली बनाने के लिए औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधे भी लगाए जाएंगे। एलएस कॉलेज को सुंदर, हरियाली युक्त एवं बेहतर संस्थान बनाने की दृष्टि से छात्र शिक्षक एवं कर्मचारी अनवरत लगे रहते हैं। मौके पर डॉ टी के डे, डॉ नवीन कुमार, आनंद कुमार समेत कॉलेज कर्मचारी गण उपस्थित थे।