मुजफ्फरपुर, मोतीपुर अंचलाधिकारी को निगरानी विभाग ने 9 हज़ार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एक विधवा महिला कों पेंशन की रकम दिलवाने के नाम पर अंचलाधिकारी अरविन्द कुमार अजीत ने घूस की मांग की थी. जिसकी शिकायत महिला ने निगरानी विभाग मे कर दी. शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग ने इसकी जाँच की तो मामला सत्य पाया. जिसके बाद शुक्रवार कों जाल बिछाकार निगरानी विभाग ने घूसखोर अंचलाधिकारी अरविन्द कुमार अजीत कों रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
ये है पूरा मामला
निगरानी विभाग के ऑफिसर विकास कुमार श्रीवास्तव ने बताया की अजीत कुमार के पिता स्वर्गीय राम लखन राय मोतीपुर में चौकीदार के रूप में कार्यरत थे. सेवाकाल में ही उनकी मृत्यु हो गई थी. मृत्यु उपरांत राम लखन राय की पत्नी सुदामा देवी को पेंशन की राशि मिलने थी. जिसके एवज में कुछ कागजात तैयार कराने थे. जिसके लिए एनओसी और पेंशन फॉर्म के लिए अंचलाधिकारी ने अजीत कुमार से 9000 रूपये घूस की मांग की थी. जिसकी शिकायत महिला और उनके पुत्र अजीत कुमार ने निगरानी विभाग के कार्यालय मे जाकर कर दी.
निगरानी विभाग मे शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग की ओर से इसकी जाँच की गई. जिसमे मामले कों सत्य पाया गया. उसके बाद निगरानी विभाग ने एक टीम तैयार कर शुक्रवार कों मुजफ्फरपुर पहुंची. उसके बाद मोतीपुर अंचलाधिकारी को उनके कार्यालय में ही 9 हज़ार रूपये घूस लेते निगरानी विभाग ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त को पूछताछ के बाद निगरानी न्यायालय मुजफ्फरपुर में प्रस्तुत किया जाएगा