मुजफ्फरपुर (सकरा), बिहार के मुजफ्फरपुर में अनोखे अंदाज में ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं। टारगेट पर हैं गांव की महिलाएं। थाना क्षेत्र की रामपुरमणि पंचायत के मझौली पचदही गांव में ठग गिरोह के शातिरों ने घर में महिलाओं को अकेले देखकर जेवर डबल करने के नाम पर करीब पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली। तीनों ठगों के फरार होने के बाद लोगों को घटना की जानकारी हो सकी। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
ऐसे ठगी की शिकार हुईं महिलाएं,
दोपहर करीब एक बजे अपाचे बाइक पर सवार होकर तीन लोग मझौली पचदही के श्यामलाल साह के घर पहुंचे। एक व्यक्ति बाइक पर ही सड़क के किनारे खड़ा रहा। वहीं, दो उनके घर पर गए। वहां दीपक साह व सोनू साह की पत्नी काम कर रही थीं। दोनों ने घर के एक बच्चे से पानी मांगा । पानी पीने के बाद नवविवाहिता से जेवर व पैसे दोगुने करने की बात कही । महिला उसकी बातों में आ गई और घर में रखें जेवर दे दिए। दोनों ने जादू-टोना करके कहा कि कुछ अवशेष को पीछे के खेत में गाड़ दीजिए । इस पर दोनों महिलाएं घर के पीछे गईं। इसी दौरान दोनों ठग बाहर निकलकर बाइक से फरार हो गए । दोनों महिलाएं वापस आईं तो दोनों को गायब देखकर शोर मचाने लगीं। मुजफ्फरपुर में पहले भी इस तरह के कई मामले आ चुके हैं सामने। छोटी सी लालच के चक्कर में बड़ी गलती कर बैठते हैं लोग। ठगों के चंगुल में अक्सर फंसती हैं महिलाएं। जबकि ठगी से बचाव के लिए लगातार लोगों का जागरूक किया जा रहा।
• बाइक से आए के तीन ठग, दो ने घर पर पहुंचकर पीने का पानी मांगा ।
• जेवर लेने के बाद घर के पीछे कुछ गाडऩे को कहा, जब तक लौटकर महिलाएं आईं ठग हो गए फरार ।
इनपुट : जागरण