मुजफ्फरपुर मे बीच सड़क पे लाश रख के मुआवजा के लिए किया दो घंटे रोड जाम, घटना मुजफ्फरपुर के गोबरसही चौक की है. जँहा बीच सड़क पे शव को रख कर हाईवे जाम कर दिया. साथ ही टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रशासन व सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी हुई. मौके पर भाड़ी संख्या में पुलिस पहुँची. लाख कोशिशों के बावजूद मृतक के परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. करीब 2 घंटे के बाद मुशहरी सीओ सुधांशु शेखर मौके पर पहुँचे. विधि सम्मत कार्यवाई के बाद मृतक के परिजनों को चार लाख रुपया बतौर मुआवजा दिया गया. मुआवजा मिलने के बाद जाम खत्म करवा कर आवागवन सुचारू रूप से चालू करवाया गया.
ज्ञात हो की बुधवार की रात्रि एक तेज रफ़्तार स्कार्पियो के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतक की पहचान सदर थाना के गोबरसही निवासी वैद्यनाथ शाह के रूप में हुई है. घटना सदर थाना क्षेत्र के ही रेवा रोड में फरदो गोला के पास हुई थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने वैद्यनाथ साह को कुचल दिया. करीब 50 मीटर तक स्कॉर्पियो से वे घसीटते रहे. बाद में जब गाड़ी से बैधनाथ साह छूट गए तो स्कॉर्पियो लेकर चालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उससे पहले घटना स्थल पर भीड़ जुट गई। मृतक की जेब की तलाशी में मिले कागजात से उसकी पहचान हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया था. पोस्टमार्टम के उपरांत मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने गोबरसही जाम कर दिया था.
savefrom tiktok
Great article! This is the type of information that are supposed to be shared
across the web. Disgrace on Google for no longer positioning this submit
higher! Come on over and consult with my site .
Thanks =)