मुजफ्फरपुर, जिले मे रविवार की शाम आपसी रंजिस मे प्रॉपर्टी डीलर नागेंद्र नाथ यादव (57) की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना मिठनपुरा थाना के रामबाग नकुलवा चौक के पास की है. जँहा कार से आये एक दंपती ने रात करीब साढ़े आठ बजे सड़क पर टहलने निकले प्रॉपर्टी डीलर नागेंद्र नाथ यादव पर जानलेवा हमला किया। परिजन सदर अस्पताल और फिर एसकेएमसीएच ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रविवार रात हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपित निलंबित अधिकारी दंपती के रामबाग चौरी स्थित घर पर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया। पुलिस दंपती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दोनों मुंगेर के रहने वाले हैं। देर रात तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी। मृतक और आरोपित रिश्तेदार ही हैं। घटना के पीछे पुराना विवाद (जमीनी विवाद )बताया जा रहा है।
cheap accutane – accutane ca where can i buy linezolid
amoxicillin online order – order ipratropium 100mcg pill order combivent 100 mcg without prescription