Read Time:1 Minute, 21 Second
मुजफ्फरपुर, जिले क़ी अहियापुर थाना क़ी पुलिस ने एक युवक कों करीब तीन दर्जन जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. ये सभी जाली नोट 50₹ के थे और सभी पर सीरियल नंबर एक ही अंकित था. पुलिस ने आरोपी युवक कों गिरफ्तार कर लिया है और उससे आगे क़ी पूछताछ कर रही है।
मामले क़ी जानकारी टाउन डीएसपी राघव दयाल ने देते हुए बताया क़ी वैशाली जिले के रहने वाले एक युवक ने बैरिया मे चाय पीने के बाद दुकानदार कों एक 50₹ का नोट दिया था. दुकानदार कों नोट पर शक हुआ तो दुकानदार ने बैरिया ओपी कों इसकी सूचना दी.
सूचना मिलने पर अहियापुर थाना क़ी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उक्त युवक कों गिरफ्तार कर लिया. तलासी के क्रम मे उसके पास से एक ही सीरियल नंबर के 35 जाली नोट मिले सभी नोट 50₹ के थे. युवक कों गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज की गई है. अब आगे क़ी कार्रवाई जारी है।