मुजफ्फरपुर मे एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जँहा बोचाहा केन्द्र संख्या 242 की आंगनवाडी सेविका पिछले एक सप्ताह से गायब है. आंगनवाडी सेविका के नहीं रहने से बच्चों कों शिक्षा के साथ ही मध्यान भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है. इस मामले कों लेकर कुछ ग्रामीणों ने जब प्रखण्ड वाल विकाश परियोजना पदाधिकारी से इसकी शिकायत की. तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ.
प्रखण्ड वाल विकाश परियोजना पदाधिकारी ने कराई जाँच
प्रखण्ड वाल विकाश परियोजना पदाधिकारी कों जब इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने जाँच के लिए पर्यवेक्षीका कुमारी नीतू कों इसकी जिम्मेदारी सौपी. उन्होंने जाँच मे पाया की मामला सही है.
गुमसुदगी की रिपोर्ट थाने मे है दर्ज
वही इस मामले कों लेकर सेविका नासीद प्रवीण के शौहार मियां (पति ) सकिल अहमद ने थाने मे लेकर इसको शिकायत दर्ज कराई है. जिसमे उन्होंने बताया है की उनकी पत्नी 14 जनवरी कों वो अपने तीन बच्चों दो लड़का एवं एक लड़की के साथ घर से बच्चे को इलाज कराने के लिए बोचहाँ अस्पताल गई. जिसके बाद से वो लापता है.
इश्क़ मोहब्बत का मामला
वही ग्रामीणों का कहना है की वो प्यार मोहब्बत के चक्कर मे किसी के साथ भाग गई है. वही कई लोगो ने कहा है की वो पहले भी कई बार भाग चुकी है।