पंचायत चुनाव में खपाने के लिए झारखंड के बोकारो से मंगाई जा रही 781.500 लीटर शराब को फोरलेन पर गायघाट थाना क्षेत्र के बबुरबन्नी के निकट से पुलिस ने बरामद किया है। शराब केला लदे पिकअप वैन व एक लग्जरी कार से गायघाट क्षेत्र में अनलोड के लिए लाई जा रही थी। यहीं से अन्य धंधेबाजों को सप्लाई की जानी थी।
पुलिस ने सात धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए जाने वालों में अररिया जिला के अररिया थाना के चरणदेई गांव के मो.मुजम्मीन, बेनीबाद ओपी के भटगामा गांव का पप्पू कुमार, केवटसा गांव के प्रवीण कुमार, मोतिहारी जिला के मेहसी थाना के बथना गांव का रमेश कुमार भगत, हथौड़ी थाना के जगरनाथपुर के पप्पू कुमार, विशंभरपट्टी गांव का हिमांशु कुमार व गायघाट थाना महेशवाड़ा गांव का दीपक कुमार सिंह शामिल है। पुलिस ने एक पिकअप वैन, एक मङ्क्षहद्रा एसयूवी-500, सात मोबाइल व पिकअप वैन में लगी जीपीएस जब्त की है। इसकी जानकारी डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेस में दी। इस अवसर पर गायघाट थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।
डायरी में मिला करोड़ों के शराब डीलिंग का चला पता:
धंधेबाजों के पास से पुलिस को डायरी मिली है। इसमें करोड़ों के शराब की डीलिंग का पता चला है। धंधेबाजों के पास से मिले मोबाइल से शराब मंगाने वाले का ठोस सुराग मिला है। धंधेबाजों का यह गिरोह हाईटेक तरीके से धंधा करता था। गिरोह जीपीएस लगी गाडिय़ां का प्रयोग करता था, जिससे उस पर हमेशा नजर रखी जाती थी। गिरोह के पास लग्जरी गाडिय़ां भी है जिससे शराब को ठिकाने तक पहुंचाने व अन्य गाडिय़ों की मानीटङ्क्षरग की जाती थी। हथौड़ी के जगरनाथपुर का पप्पू कुमार, विशंभरपट्टी का हिमांशु कुमार व केवटसा का प्रवीण कुमार सिंह की तिकड़ी शराब के धंधे से जुड़ी है। इसमें दो के खिलाफ हथौड़ी व एक के खिलाफ बेनीबाद ओपी में शराब के धंधे के आरोप में मुकदमा दर्ज है।
एएलटीएफ की इनपुट पर पकड़ में आया धंधेबाज
शराब की यह खेप एंटी लिकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) से मिली इनपुट के आधार पर पकड़ी गई। रविवार की सुबह गायघाट थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार के नेत्त्व में पुलिस टीम जारंग के निकट असिया में छापेमारी कर रहे थे। उसी समय एएलटीएफ की ओर से सूचना मिली कि एनएच-57 पर बबुरबन्नी चौक के निकट एक केला लदा पिकअप वैन व एक मङ्क्षहद्रा एसयूवी गाड़ी खड़ी है। इसमें शराब लदी है। दोनों गाड़ी दरभंगा जाने वाली है। इस सूचना पर जब वहां छापेमारी की गई तो शराब सहित दोनों गाडिय़ां व सात धंधेबाज पकड़ में आ गया।
Source : Dainik Jagran