जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही चौक पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक मे सोमवार की सुबह तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने बैंक में एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया। हालांकि, लूट के वक्त बैंक में वरीय अधिकारी के अनुपस्थित रहने के कारण अपराधी बैंक का शेफ नहीं खोल सके।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक से पहुंचे तीन अपराधियों ने बैंक कर्मियों कों गन पॉइंट पर ले लिया। कहा कि हल्ला करोगे तो गोली मार देंगे। इसके बाद कैश काउंटर से लगभग 14 लाख रूपये लूट लिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. इसके बाद नगर डीएसपी राम नरेश पासवान भी मौके पर पहुंचे। बैंककर्मी से घटनाक्रम की जानकारी ली। जांच पड़ताल शुरू कर दी गई और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. वही, इलाके की घेराबंदी कर दी गई ।
बैंक के समीप से पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक भी जब्त की है। इधर, ग्राहकों का कहना है कि बैंक सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहा है। बैंक में एक सुरक्षा गार्ड है। लेकिन, उसके पास भी कोई आर्म्स नही था। इसके वजह से अपराधियो ने उसे भी भीतर लेकर रख दिया। इसके अलावा, ग्राहकों को हाथ ऊपर करने को कहा। इसपर वे लोग एक तरफ हो गए। इसके बाद जमकर लूटपाट की। फिर, मौके से फरार हो गए। बता दे की बीते कुछ वर्ष पूर्व इसी बैंक में लूट की घटना हुई थी। मामले में नगर डीएसपी राम नरेश पासवान का कहना है कि लूट की सूचना पर छानबीन करने पहुंचे है। लूट की रकम का मिलान कराया जा रहा है।