हरदोई: यूपी के हरदोई में एक नवविवाहिता ने पति पर जबरिया अनैतिक कार्य करने और विरोध पर पिटाई का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि पति जोर-जबर्दस्ती कर उसके साथ अनैतिक कार्य करता है. इसका जब उसने विरोध किया तो पति ने लात घूंसों से उसकी पिटाई की. यही नहीं दहेज के लिए अक्सर प्रताड़ित करने लगा. महिला के मुताबिक कुछ माह पूर्व पति की हरकत की वजह से सरयू नदी में स्नान करते समय उसे शर्मिंदा होना पड़ा था, उस वक्त लोगों ने अश्लीलता फैलाने पर पति की पिटाई की थी.
महिला ने पति के खिलाफ मारपीट और दहेज प्रताड़ना की शिकायत कर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. महिला हरदोई के थाना कोतवाली शहर इलाके की रहने वाली है. पीड़ित महिला के मुताबिक 2 दिसंबर 2021 को उसकी शादी उन्नाव जिले के रहने वाले शिवम ओमर के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा लेकिन कुछ दिन बाद ही शिवम उसके साथ जबरिया अनैतिक कार्य करने लगा. जब उसने इसका विरोध किया तो शिवम ने उसे लात घूंसों और डंडे से मारापीटा.
दहेज मांगने का आरोप
महिला का कहना है कि कुछ महीनों तक तो वह लोक लाज के भय से पति की प्रताड़ना बर्दाश्त करती रही लेकिन कुछ दिन बाद ही पति ने मायके से चार पहिया कार और 50 हजार रुपये लाने की मांग रख दी. उसने अपनी मां को पूरी बात बताई और इसका विरोध किया तो पति ने उसको मारा पीटा और चाकू से उसका हाथ काट दिया.
पहले भी अश्लील हरकत की थी
नव विवाहिता के मुताबिक कुछ माह पूर्व अयोध्या में सरयू नदी में स्नान करते समय पति ने उसके साथ गलत हरकत की थी जिसके चलते लोगों ने उसकी पिटाई भी की थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. पति की इस हरकत से उसे भी शर्मिंदा होना पड़ा था. नव विवाहिता ने अनैतिक कार्य का विरोध करने पर पिटाई और दहेज प्रताड़ना से तंग आकर कोतवाली शहर पुलिस से पूरे प्रकरण की शिकायत की है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है, जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Source : Zee news
Evden Eve Nakliyat | Taşınma sırasında doğru planlamanın önemini anlatan bu makale, müşterilerimize rehberlik edecek nitelikte. Kozcuoğlu Evden Eve Nakliyat olarak, taşınma sürecini her zaman en iyi şekilde yönetiyoruz.
Ev Taşıma | Bu yazıda taşınma sırasında yapılması gereken hazırlıkları detaylı olarak ele almanız çok faydalı olmuş. Kozcuoğlu Ev Taşıma olarak, taşınma öncesi tüm hazırlıkları titizlikle yapıyoruz.
plise perde | Yazı, plise perdelerin estetik yönlerini fonksiyonellikle nasıl harmanladığını başarılı bir şekilde sergiliyor.