मुजफ्फरपुर, नगर थाना क्षेत्र के गरीबस्थान रोड निवासी आभूषण व्यवसायी धर्मनाथ साह से उनके मोबाइल पर मैसेज भेज कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। इस संबंध में उन्होंने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। मैसेज करने वाले मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है। बता दें कि कारोबारी आल इंडिया गोल्ड जेम्स फेडरेशन के जिलाध्यक्ष भी हैं।
पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर को भेजे गए मैसेज में लिखा है ‘सुन पांच लाख रुपये कल सुबह चाहिए, नहीं तो तीन दिनों के अंदर मार दूंगाÓ। इसके बाद उन्होंने मोबाइल बंद कर लिया। जब 4.21 बजे मोबाइल खोला तो मैसेज भेजने वाले ने काल कर रंगदारी की राशि मांगी। रुपये नहीं देने टेलर दिखाने की धमकी दी। इसी बीच उसने मैसेज किया कि कल रुपये तैयार रखना। दूसरी बार भी मैसेज किया हां ‘रे कल हो जाएगा न।
इस घटना के बाद कारोबारी व उनके स्वजन दहशत में हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई चल रही है। जल्द ही आरोपितों को दबोच लिया जाएगा। बता दें कि हाल ही में सूतापटटी के एक कारोबारी से भी रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपितों को दबोच लिया था। वहीं अहियापुर इलाके में भी गत दिनों कपड़ा कारोबारी से 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस की तरफ से मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई समेट ली गई है। अब तक अहियापुर रंगदारी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
इनपुट : जागरण