मुजफ्फरपुर, दरभंगा से अमृतसर जाने वाली 15211 अप जननायक एक्सप्रेस में वुधवार कों गोलीबारी की घटना घटित हुई। इस गोलीबारी की घटना मे एक यात्री बुरी तरह घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया. मामले की जानकारी होने पर रेल एसपी कुमार आशीष ने घटना की जाॅंच हेतु एक एसआईटी टीम का गठन कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार वुधवार कों 15211 अप जननायक एक्सप्रेस अपने तय समय पर दरभंगा से खुली. इसके बाद समस्तीपुर होते हुए 07:15 मिनट पर वो कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन पहुंची. इसी दौरान ट्रैन मे गोलीबारी हो गई जिसमे एक यात्री कों गोली लग गई. गोलीबारी लगने की सुचना पर राजकीय रेल पुलिस रेल थाना समस्तीपुर के पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण एवं प्रारंभिक जाॅंच की.

पुरे मामले पर रेल एसपी कुमार आशीष ने बताया की प्रारंभिक जाॅंच से ज्ञात हुआ कि पेंटीकार स्टाफ अपना मोबाइल को चार्ज में लगा कर सो गया था. कर्पूरीग्राम में उठा तो अपना मोबाइल नहीं पाया। पेंटीकार में बैठे व्यक्तियों की तलाशी करने पर एक व्यक्ति के पास आम्र्स देखा गया, आम्र्स वाला व्यक्ति के द्वारा पेंटीकार स्टाफ को आम्र्स के संबंध में किसी को नहीं बताने की बात कही गयी। पेन्टीकार स्टाप अपने मोबाइल की खोज करने के लिए पेंटीकार से दूसरे कोच मे चला गया । जिसका पिछा करते हुए अज्ञात व्यक्ति ने गोली फायर कर दिया. यह गोली एक रेल यात्री के पैर मे जा लगी. जिससे वह जख्मी हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल समस्तीपुर मे चल रहा है। घायल यात्री की पहचान बेतिया जिले के रामनगर थाना के हरिनगर निवासी 21 वर्षीय मिटठू कुमार के रूप मे हुई है.

गाड़ी सं0-15211 अप जननायक अपने गंतब्य के लिए प्रस्थान कर चुकी है। उक्त घटना का उद्भेदन, घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु रेल पुलिस उपाधीक्षक, समस्तीपुर के नेतृत्व में एस0आई0टी0 का गठन किया गया। एस0आई0टी0 द्वारा घटना स्थल पर पहॅूंच कर घटना की सुक्ष्मता से जाॅच तथा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

One thought on “बिहार मे चलती रेलगाड़ी मे फायरिंग, एक यात्री कों लगी गो’ली, रेल एसपी ने जाँच के लिए किया SIT का गठन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *