मुजफ्फरपुर, मीनापुर थाना क्षेत्र के मझौलिया पोखर इलाके में बुधवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने लूट के दौरान कारोबारी को गोली मार दी। घायल कारोबारी दाउदपुर छपरा निवासी चुन्नू वर्मा का 22 वर्षीय पुत्र रिशु वर्मा बताया गया हे। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। लोगों का कहना है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इस कारण लोगों में आक्रोश है। हालांकि पुलिस का कहना है कि सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई थी।
बताया गया कि मीनापुर से फाइनेंस कंपनी का पैसा कलेक्शन कर वे घर लौट रहे थे। इसी क्रम में बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर मझौलिया के समीप रिशु से लूटपाट की।
उनके पास से नकदी लूट ली। इसका विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। उनकी गर्दन के समीप गोली लगी है। स्वजनों ने बताया कि इलाके में लगातार लूट और छिनतई की घटना हो रही है। बावजूद पुलिस की तरफ से सक्रियता नहीं बरती जा रही है। रात्रि गश्ती के नाम पर मीनापुर पुलिस खानापूर्ति करती है। इस कारण इलाके के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस की शिथिलता की वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। मीनापुर पुलिस का कहना है कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
अहियापुर में अधेड़ की हत्या कर शव फेंका, आंख निकाली
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के बांध रोड जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज के पास बुधवार को गेहंू के खेत में अधेड़ का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शव देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। जितने लोग उतनी तरह की चर्चा होने लगी। अधेड़ की आंख भी निकाली जा चुकी थी। चेहरे पर कई जगहों पर जख्म भी मिले हैैं। अहियापुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। देर शाम तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। कहा गया कि पोस्टमार्टम कराकर नियम के तहत शव को सुरक्षित रखा जाएगा। अगर पहचान नहीं हुई तो सरकारी नियम के तहत दाह संस्कार कराया जाएगा। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि हत्या कहीं और करके शव छिपाने के लिए गेहूं के खेत में ठिकाने लगा दिया गया होगा। पुलिस का कहना है कि शव तीन-चार दिन पुराना लग रहा है। उससे दुर्गंध आ रही थी। पहचान के लिए पुलिस ने वीडियोग्राफी भी कराई है। जिले के आसपास के थानों को तस्वीर भेजी गई है। अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार रजक का कहना है कि मामला दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
इनपुट : जागरण
Ver el contenido del escritorio y el historial del navegador de la computadora de otra persona es más fácil que nunca, solo instale el software keylogger. https://www.xtmove.com/es/how-do-keyloggers-secretly-intercept-information-from-phones/