मुजफ्फरपुर, इस वक़्त क़ी सबसे बड़ी खबर वैशाली से आ रही है. जँहा हथियार बंद अपराधीयो ने एक्सिस बैंक क़ी शाखा से 40 लाख रूपये लूट लिए. और बड़े आराम से वहां से फरार हो गए. मिली जानकरी अनुसार तीन बाइक पर सवार छह की संख्या में आए अपराधियों ने बिदुपुर थाना क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से 40 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधिकारी को सूचना दी. दिनदहाड़े हुई बैंक लूट की इस घटना ने फिर एक बार सूबे की प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. प्रशासन समेत स्थानीय लोग घटना के बाद सकते में हैं.
घटना के संबंध में वैशाली एसपी ने बताया कि 6-7 की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है. अब तक 40 लाख रुपये की लूट की बात सामने आ रही है. लेकिन राशि बढ़ भी सकती है क्योंकि अभी काउंटिंग जारी है. पुलिस ने फिलहाल सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है. फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Como recuperar mensagens de texto excluídas do celular? Não há lixeira para mensagens de texto, então como restaurar mensagens de texto após excluí – Las? https://www.mycellspy.com/br/tutorials/how-to-retrieve-deleted-text-messages-from-partner-phone/
Isso pode ser irritante quando seus relacionamentos são interrompidos e o telefone dela não pode ser rastreado. Agora você pode realizar essa atividade facilmente com a ajuda de um aplicativo espião. Esses aplicativos de monitoramento são muito eficazes e confiáveis e podem determinar se sua esposa está te traindo. https://www.xtmove.com/pt/how-to-track-and-check-my-wife-phone-remotely-without-knowing/