मुजफ्फरपुर, जिले मे अपराध की घटनाओ पर रोकथाम होती नहीं दिख रही है, गुरुवार को जिले मे 5 शव मिलने और एक अधिवक्ता को गोली मारे जाने के बाद शनिवार को फिर से तीन शव मिलने से हड़कंप मचा रहा। पुलिस ने सभी शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. वही सभी घटनाओं की बारीकी से जाँच पड़ताल मे जुट गई है।
पहली घटना
शनिवार को अखाड़ा घाट पुल के नीचे कर्पूरी नगर के पास लोगो ने एक शव देखा. तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. शव की पहचान शेखपुर पंचायत के वार्ड दो के पंच 30 वर्षीय अविनाश कुमार उर्फ कन्हैया के रूप मे की गई. सूचना मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजन हत्या कर शव को नदी में फेंके जाने की आशंका जता कर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची सिकंदरपुर पुलिस ने परिजनों को किसी तरह समझा बूझाकर शांत कराया वहीं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। वहीं, सिकंदरपुर पुलिस प्रारंभिक जांच के आधार पर इसे डूबने से मौत बता रही है।
दूसरी घटना
अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर के पास बोरे मे बंद मे एक महिला का शव मिला. जिसके बाद लोगो मे हड़कंप मच गया. शव से बहुत बुरी दुर्गन्ध आ रही थी. लोगो ने इसकी सुचना तत्काल रूप से पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया. वही मामले की पुस्टि करते हुए एसडीपीओ टाउन – 2 विनीता सिन्हा ने बताया की दादर के पास बोरे मे बंद एक महिला का शव प्राप्त होने की सुचना प्राप्त हुई थी. प्रारंभिक जाँच में पता चला कि महिला की उम्र 40 वर्ष के करीब है. शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है की की वो दो चार दिनों पुराना शव है पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल पाएगा।
तीसरी घटना
मीनापुर थाना क्षेत्र के बनहारा डोमा चौक के पास भी एक शव मिला जिसकी पहचान सिवाई पट्टी थाना क्षेत्र के 60 वर्षीय राजेश्वर साह के रूप मे की गई. सुचना के बाद परिजनों मे हड़कंप मच गया. मृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि धान बिक्री के बकाए रुपये मांगने पर आरोपी ने उनके पिता को जहरीला पदार्थ पिलाकर मार दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा और प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी ग्रामीण विद्या सागर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
This post is a valuable resource—thank you for your valuable insights!
Başakşehir su kaçak tespiti Bilinçlendirme: Su kaçağı sorunları hakkında bizi bilinçlendirdiler. https://desifaceup.in/ustaelektrikci