मुजफ्फरपुर, जासं। अग्निपथ योजना को लेकर हुए बवाल के मामले में सदर थाना अंतर्गत डुमरी दुबे टोला निवासी सुबोध दुबे को तीन दिनों से हिरासत में रखे जाने को लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) के कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। विविध वाद के तहत यह अर्जी उसके भाई राजेश कुमार ने दाखिल की है। अर्जी की सुनवाई के बाद प्रभारी सीजेएम ने सदर थानाध्यक्ष से रिपोर्ट मांगी है।
सुबोध दुबे आरडी फिजिकल ट्रेनिंग एकेडमी के संचालक व प्रशिक्षक रंजन दुबे के पिता हैं। बवाल के लिए रंजन पर उकसाने का आरोप है। राजेश कुमार ने कहा है कि बीते 19 जून की शाम लगभग 4.30 बजे सदर थाना पुलिस उनके घर पर पहुंची। उस समय उनके भाई सुबोध दुबे घर पर थे। पुलिस उन्हें सदर थाना पर ले आई। उसे बताया गया कि उन्हें पूछताछ के लिए लाया गया है। उनके विरुद्ध कोई केस नहीं है। मंगलवार को जब इसकी जानकारी लेने पहुंचा तो उसे थाना से भगा दिया गया।
सुबोध के पुत्र रंजन दुबे को ढूंढ़ रही पुलिस
अग्निपथ स्कीम को लेकर हुए बवाल मामले में पुलिस सुबोध दुबे के पुत्र रंजन दुबे को ढूंढ़ रही है। रंजन सेना भर्ती रैली की तैयारी करने वाले युवकों को लंगट सिंह कालेज के मैदान में प्रशिक्षण देता था। वह आरडी के नाम से एक वाट्सएप ग्रुप चलाता था। आरोप है कि इस ग्रुप पर कुछ आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट किए गए थे। रंजन के चाचा राजेश कुमार ने बताया कि यह आरोप बेबुनियाद है।
इनपुट : जागरण
I see You’re really a just right webmaster. The website loading velocity is amazing.
It sort of feels that you’re doing any unique trick.
Furthermore, the contents are masterpiece.
you’ve performed a wonderful process in this matter!
Similar here: dyskont online and also here: Tani sklep