मुजफ्फरपुर वासियो के लिए गुरुवार का दिन ब्लैक डे साबित हुआ. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से एक-एक कर लगभग पांच शव मिलने से पुरे जिले मे हड़कंप मच गया. दिन की शुरुआत से ही शव मिलने का जो सिलसिला सुरु हुआ वो दोपहर तक 5 की संख्या मे तब्दील हो गया, आइये आपको एक एक कर सभी खबरों को विस्तार से बताते है।
पहली घटना
शहरवासियो के लिए दिन की शुरुआत ही ख़राब हुई. सुबह सुबह टहलने वाले लोगो ने सदर थाना क्षेत्र के NH 28 पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा. शव की स्तिथि क्षत-विक्षप्त थी. सर पर एक बड़ा सा छेद दिख रहा था. शव देखने वालों लोगो को अंदेशा हुआ की इस व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. लोगो ने इसकी सुचना स्थानीय थाने को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव को हिरासत मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। शुरुआती जांच में डॉक्टरों ने बताया कि मृत्यु की वजह सड़क दुर्घटना है. फिलहाल मृतक व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं पूरा मामला क्या है यह तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पायेगा।
दूसरी घटना
कांटी के पानापुर करियात थाना क्षेत्र के गोदाई फुलकाहा टोले के विश्वनाथपुर मे अज्ञात बाइक सवार बदमाशो ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की यह वारदात सुबह 7 बजे कारित की गई. मृत व्यक्ति की पहचान स्थानीय निवासी गोलू ठाकुर के बावर्ची जितेंद्र साह के रूप मे हुई. गोलू ठाकुर के पिता ने बताया की आपसी रंजिश मे लोगो ने उनके बावर्ची को गोली मार कर हत्या कर दी. सुचना प्राप्त होते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है.
तीसरी घटना
सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया रेलवे गुमटी संख्या 83 के निकट भी सुबह-सुबह लोगो को संदिग्ध अवस्था मे शव मिला. स्थानीय लोगों के अनुसार खाद लदे एक ट्रैक्टर से शव को फेका गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर आनन फानन में सकरा थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर उक्त ट्रक और ट्रक चालक को पकड़ लिया है और ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है. शव की पहचान नहीं हो सकी है।
चौथी घटना
मुशहरी और बोचाहा थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर रजवाड़ा डीह गांव मे बूढ़ी गंडक नदी के उत्तरी किनारे से एक शव उपलाता देख लोगो ने इसकी सुचना पुलिस को दी. इसके बाद मुशहरी थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया. मृत व्यक्ति की पहचान गुवाहाटी के रहने वाले कोयला कारोबारी कृष्ण कमल मेहता के रूप मे की गई. वो चार दिनों से शहर मे आये हुए थे और होटल मे रहकर अपना व्यवसाय को संचालित कर रहे थे. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया की उन्हें व्यवसाय मे काफ़ी हानि हो गई थी जिस वजह से वह कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों विषय को लेकर जाँच कर रही है।
पाँचवी घटना
जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र मे भी एक व्यक्ति का शव मिला. सूचना मिलने पर पुलिस ने यंहा भी सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया. मृत व्यक्ति की पहचान अनिल कुमार सिंह के रूप मे की गई. बताया जा रहा है की अनिल कुमार सिंह मानसिक रूप से विक्षिप्त थे और वुधवार की शाम वो अपने बहनोई के बीस भवानीपुर स्तिथ आवास पहुंचे थे. पुलिस इस मामले की भी गहनता से जाँच कर रही है।
Başakşehir su kaçağı tespiti Silivri su kaçağı tespiti: Silivri’de su kaçaklarına kalıcı çözümler sunuyoruz. https://boommack.com/ustaelektrikci
Your blog is a beacon of light in the often murky waters of online content. Your thoughtful analysis and insightful commentary never fail to leave a lasting impression. Keep up the amazing work!
My brother suggested I might like this website He was totally right This post actually made my day You cannt imagine just how much time I had spent for this information Thanks