बिहार के आरा में देश विरोधी नारे लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि दर्जनों युवाओं की टोली एक विजय ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते हुए जुलूस निकालकर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के जोर-जोर से नारे लगाते दिख रही है. वायरल वीडियो जिले के चांदी थाना इलाके के नरबिरपुर टोला का बताया जा रहा है.

बीते मंगलवार देर शाम का यह मामला बताया जा रहा है. वायरल वीडियो बैडमिंटन टूर्नामेंट के बाद जीत की ट्रॉफी को लेकर जश्न मनाते हुए का है.

बताया जा रहा है कि वीडियो उस वक्त का है, जब बैडमिंटन टूर्नामेंट में चांदी के नरबीरपुर टोला की टीम जीती थी. इसके बाद जीत का जश्न मनाते हुए युवाओं ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए.

जैसे ही इस वायरल वीडियो की सूचना भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह को मिली, तो एसपी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल एक टीम का गठन कर मामले की जांच करने और इसमें शामिल युवकों को शिनाख्त कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.

जांच में टीम ने वायरल वीडियो को सही पाया और पुलिस कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे 5 युवकों को फौरन गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है.

बहरहाल, देश विरोधी नारेबाजी का वीडियो जिले में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और इसको लेकर लोग तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं.

इनपुट : आज तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *