मुजफ्फरपुर, इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है. जँहा दो मासूम बच्चियों को एक सिरफिरे ने एक इमारत की पांचवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया. नीचे गिरते ही एक मासूम की मौत हो गई जबकि एक गंभीर हालत में अस्पताल में मौत से झूझ रही है.
घटना की जानकारी होते ही लोगो में आक्रोश फ़ैल गया. गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा. कई गाड़ियों में आग लगा दी गई है। पुलिस लोगों को शांत करने में लगी है। घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास शिव शक्ति नगर की है. मिली जानकारी के अनुसार शक्ति नगर में 5 मंजिला मकान के छत पर एक सिरफिरा युवक छिपा था। इसी दौरान कपड़ा फैलाने गई दो बच्चियों को सिरफिरे ने छत से नीचे फेंक दिया। एक बच्ची की मौके पर हुई मौत हो गई जबकि दूसरी को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
घटना गुरुवार शाम की है. दोनों बच्चियां की पहचान फल विक्रेता नंदलाल गुप्ता की बेटी 10 वर्षीय शालू और 12 वर्षीय सलोनी के रूप में हुई है। जिसमे शालू की मौत मौके पर ही हो गई वही सलोनी की कमर की हड्डी टूट गई है. और वो अस्पताल में मौत से जंग लड़ रही है. लोगों ने एक सिरफिरे युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ के साथ ही आगजनी शुरू कर दी है।
सिरफिरा युवक दरभंगा निवासी प्रतियोगी परीक्षा की कर रहा है तैयारी
दरभंगा निवासी विवेक कुमार विभाकर ने पुलिस को बताया कि वह 2012 से ही बहादुरपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। पूछताछ में वह नंद लाल के मकान में रहकर तैयारी करने की बात कर रहा था। उसने पुलिस को बताया कि किसी के कहने पर उसने दोनों किशोरियों को चौथी मंजिल से फेंका है। आरोपित के पिता जनार्दन कुमार वित्त विभाग में अंकेक्षक हैं। आरोपित विवेक को पुलिस ने बहादुरपुर थाना में रखा। उसे हवाले करने की मांग कर रहे लोगों ने थाना के बाहर जाम कर दो आटो में आग लगा दिया। एसडीओ मुकेश रंजन व डीएसपी अमित शरण ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया।