बिहार के सीतामढ़ी से राजस्थान के उदयपुर जैसा मामला सामने आ रहा है. सीतामढ़ी में एक युवक अपने मोबाइल पर नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था. इसी दौरान चार बदमाशों ने उसके शरीर में चाकू से छह बार गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमले में घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल युवक को दरभंगा के डीएमसीएच अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती कराया गया है. इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दो आरोपी अभी फरार है. पुलिस इस मामले को आपसी विवाद की घटना बता रही है. अब पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने शुरू हो गये है.


बदमाशों ने चाकू से छह बार गोदा
जानकारी के अनुसार घायल युवक नानपुर के बहेरा गांव निवासी अंकित झा है. अंकित के पिता मनोज झा ने बताया कि उनका बेटा पानी की दुकान पर पान खाने के लिए गया था. दुकान के बगल में खड़ा होकर वह अपने मोबाइल पर नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था. इसी दौरान मोहम्मद बिलाल अपने साथियों के साथ आया. वह अंकित के नूपुर का वीडियो देखने पर गुस्सा हो गया. इसके बाद आरोपी ने अंकित के चेहरे पर सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दिया. इसका विरोध करने पर आरोपियों ने दन-दनादन चाकू से हमला कर दिया. अंकित के शरीर पर चाकू से छह वार किए गए हैं. पुलिस ने एफआईआर में नूपुर शर्मा का नाम हटा दिया है. अंकित के पिता ने हमलावरों की गिरफ्तारी के अलावा सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.


पुलिस ने पांच लोगों को बनाया आरोपी
घटना के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने नानपुर गांव के गौरा निवासी मों बिलाल और मो. निहाल सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया है. घटना के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लोगों की भीड़ के बीच जख्मी युवक नजर आ रहा है. वहीं, घटना स्थल पर खड़े लोग चाकू मारने की बात कह रहे हैं. वीडियो में एक युवक बाइक लेकर निकलने की कोशिश करता दिख रहा है, जिसे वहां मौजूद लोगों ने बल पूर्वक रोक रखा है.

इस घटना को पुलिस ने बताया-आपसी विवाद
इस ममले में पुलिस की अलग ही थ्योरी है. पुपरी डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि पान दुकान पर दो दोस्त पान खा रहे थे, इसी दौरान दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. पान की दुकान पर भांग भी बेची जा रही थी. इसी बीच चाकूबाजी शुरू हो गई. मामले में नूपुर शर्मा के कनेक्शन से साफ इनकार करते हुए डीएसपी ने कहा कि यह दो दोस्तों के बीच का झगड़ा है. जख्मी युवक खतरे से बाहर है.

इनपुट : प्रभात खबर

Advertisment

53 thoughts on “बिहार : नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहे युवक पर जानलेवा हमला, बदमाशो ने चाकू से गोदा, दो गिरफ्तार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *