मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के मेहसी थाना क्षेत्र में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर बुधवार को ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस घटना में एक ग्रामीण की मौत हुई है जबकि एएसआई समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. हमले में मेहसी थाना के एएसआई बालेश्वर सिंह का हाथ टूट गया. घटना मेहसी थाना क्षेत्र के विमलपुर डेरवा गांव की है.
जानकारी के अनुसार, शराब छापेमारी के दौरान एक ग्रामीण की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की बात आई. इसी के बाद ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी. ग्रामीण के हमला के बाद पुलिसकर्मियों को मौके से भागना पड़ा. मृतक नंदू राय इसी गांव का रहने वाला था.
क्या कहते हैं मृतक के परिजन ?
इस मामले में नंदू राय के पुत्र ने बताया कि पुलिस शराब की शंका के आधार पर उसके पिता को पकड़ने आई थी जबकि उसके पिता पर पूर्व से कोई आरोप नहीं है. उसके पिता को पकड़ने के लिए मेहसी थाना की पुलिस आई थी. पकड़ने के बाद उसके पिता पुलिस से हाथ छुड़ाकर नदी के पार चले गए. इसके बाद पुलिस भी नदी के पार गई और उसके पिता को पकड़ लिया. उनके गर्दन में गमछा बांधकर घसीटने लगी जिससे गला दब गया और पिता की मौत हो गई.
घटना के बाद कई लोगों ने गांव छोड़ा
इधर, घटना के बाद पुलिस भी चली गई और बुधवार की देर शाम तक दोबारा शव देखने भी नहीं आई. ग्रामीणों में पुलिस का भय है. इस घटना के बाद कई परिवार के लोगों ने गांव छोड़ दिया है. घटना के बाद मृतक नंदू राय के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
क्या कहती है पुलिस ?
इस मामले में थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि पटना से एएलटीएफ की टीम आई थी. मेहसी थाना क्षेत्र के विमलपुर डेरवा गांव के रहने वाले नंदू राय के यहां शराब की छापेमारी करने के लिए टीम गई. सूचना मिली थी कि नंदू राय शराब के कारोबार में संलिप्त है. एएलटीएफ की टीम के साथ मेहसी थाना से भी पुलिस गई. इस दौरान ग्रामीणों की ओर से हुए हमले में एएसआई बालेश्वर सिंह का हाथ टूट गया. कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए जिनका इलाज चल रहा है.
पुलिस की भनक लगते ही नंदू राय बीस लीटर शराब से भरे गैलन को लेकर भागने लगा. पुलिस ने भी पीछा किया. इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. शराब के गैलन के साथ नंदू राय नदी पार कर लिया. इसी बीच वह गिर गया और उसकी मौत हो गई.
Source : abp news
Advertisment