मुजफ्फरपुर, जिले की पुलिस को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने सरसों तेल लदे एक ट्रक लुटकांड का पर्दाफाश किया है. जिसमे सात अपराधियों को लूट की माल के साथ पकड़ा गया है. घटना के संबंध में बुलाए गए प्रेस वार्ता में वरीय पुलिस कप्तान जयंत कांत ने बताया कि लूटे गए को लेकर ट्रक के खलासी से मिली जानकारी, तकनीकी जांच और मानवीय सूत्रों से हासिल जानकारी के आधार पर नगर पुलिस उपाधीक्षक राम नरेश पासवान के नेतृत्व में गठित टीम ने लगभग 40 लाख मूल्य के सरसों तेल के साथ ट्रक को बरामद कर लिया गया है।
क्या था मामला
सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु नगर से गुजरे 23 अगस्त (सोमवार) को अज्ञात अपराधियो द्वारा एक ट्रक (रजिस्ट्रेश नंबर-BR30G-3847) लूट लिया गया था. जिसपर करीब ₹ 40 लाख का सरसो तेल लदा हुआ था. उक्त ट्रक का खलासी महेन्द्र पासवान ट्रक के ऊपर छत पर सोया हुआ था. जब उसकी नींद खुली तो चिल्लाने लगा. जिसपर अपराधियों ने उसे ट्रक से उतार कर काफी मारपीट किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे घायल अवस्था में ही मनियारी थाना क्षेत्र में फेक कर अपराधी ट्रक लेकर भाग गये थे. जिले की पुलिस ने 24 घंटे मे उक्त ट्रक को सात अपराधियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
1-निरज कुमार उर्फ मंडल पिता सुरेश राय सा0 माधोपुर थाना मनियारी जिला मुजफ्फरपुर
2-मनिष यादव पिता महेन्द्र राय सा0 सुस्ता थाना सदर जिला मुज०पुर
3-चन्दन कुमार पिता जय प्रकाश राय सा0 लोहरगावाँ थाना सकरा जिला मुज0पुर
4-रवि भूषण कुमार पिता रामचन्द्र राय सा0 पकाही थाना मनियारी जिला मुज0पुर
5-मनोज साह पिता स्व० गणेश साह साकिन व थाना चेहराकला जिला वैशाली
6-राहुल कुमार पिता मनोज साह साकिन व थाना चेहराकला जिला वैशाली
7-मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू पिता गोरख सिंह सा0 सराय अफजल थाना गोरौल जिला वैशाली
अभियुक्त मनिष यादव और निरज कुमार दोनों कुढ़नी (तुर्की ओ0पी0) थाना से मौसमी लदे पीकअप की लूट कांड में जेल जा चुका है. शेष अभियुक्त का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
ये सामान हुए बरामद
जिले की पुलिस ने अपराधियो के पास से लूटे गए ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर-BR30G-3847), लूटे गए सरसो तेल और एक स्प्लेंडर मोटर साईकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर-BR31AD-5750) बरामद किया है. घटना में संलिप्त 07 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें लूटे गए तेल के प्राप्तकर्ता भी शामिल है!