मुजफ्फरपुर, अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया इलाके में गोली मारकर आटो चालक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कांटी सोनबरसा के करण कुमार (23) के रूप में हुई है। हत्या के बाद शव को ठिकाना लगाने के लिए अपराधियों द्वारा बैरिया से सटे गांधी नगर स्थित एक पोखर के समीप फेंक दिया गया।
सोमवार को शव मिलने के बाद इलाके के लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद लोगों का आक्रोश भड़क गया। सूचना पर अहियापुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। अहियापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कनपटटी के समीप गोली लगी है। सभी बिंदुओं पर जांच कर आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
बताया गया कि करण बैरिया के गरम चौक स्थित किराए के मकान में पत्नी व बच्चे के साथ रहता था। आटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। पुलिस पूछताछ में करण की पत्नी जाहरा कुमारी ने बताया कि रविवार की रात सब्जी लेकर वह घर आए थे। खाना बनाने की बात बोलकर फिर वह निकल गए। इसके बाद घर नहीं लौटे। सोमवार को पोखर के समीप शव मिलने के बाद स्वजनों को हत्या की जानकारी मिली तो कोहराम मच गया। छानबीन के दौरान करण की पत्नी ने पुलिस को बताया कि असलम नामक एक व्यक्ति से उनके पति ने 20 हजार रुपये कर्ज लिए थे। इसको लेकर वह बार-बार धमकी दे रहा था। इसके कारण दंपती काफी चिंतित थे। पत्नी ने बताया कि 10 दिनों के लिए वह उड़ीसा गए थे। वहां से दो दिन पूर्व ही लौटकर आए। पुलिस को दिए बयान में पत्नी ने असलम पर ही हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि जांच कर आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर कांटी, अहियापुर व बैरिया समेत आसपास के कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
इनपुट : जागरण