मुजफ्फरपुर, भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शनिवार को कोहली ने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी करते हुए टेस्ट कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर सबको चौंकाया। कोहली ने ट्वीट कर लिखा कि पिछले सात सालों से लगातार कड़ी मेहनत की और हर दिन टीम को सही दिशा में पहुंचाने की हर संभव प्रयास किया.
कोहली ने कहा कि मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया, इसमें किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन हर सफर का एक अंत होता है, मेरे लिए टेस्ट की कप्तानी को खत्म करने का यही सही समय है.
— Virat Kohli (@imVkohli) January 15, 2022
पिछले साल यूएई में खेले गए आइसीसी टी20 विश्व कप से पहले उन्होंने इस फार्मेट की कप्तानी छोड़ी थी। इसके बाद उनको चयनकर्ताओं ने वनडे टीम की कप्तानी से हटाने का फैसला लिया था। अब टेस्ट की कप्तानी भी कोहली ने छोड़ दी है। वह टीम में बतौर खिलाड़ी खेलेंगे और अपना योगदान देंगे।
सवाल
भारत ने हाल ही में खेली गई साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 1-2 से हार मिली थी. जिसके बाद भारतीय टीम की काफ़ी आलोचना हो रही थी।
shinigami id shinigami id shinigami id shinigami
id shinigami id
Great blog here! Also your site loads up fast! What web host are
you using? Can I get your affiliate link to your host?
I wish my website loaded up as fast as yours lol
Sweet blog! I found it while browsing on Yahoo News. Do you have any suggestions on how to get listed in Yahoo News?
I’ve been trying for a while but I never seem to get there!
Thank you