कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पिछले 4 महीने से सब कुछ रुका हुआ है. इसी कड़ी मे बॉलीवुड से टॉलीवूड तक सारी शूटिंग रद्द है. फिल्मे भी रिलीज़ नहीं हो रही है. लेकिन अब धीरे धीरे सब कुछ शुरू हो रहा है. और शूटिंग शुरू हो चुकी है। लेकिन कोराना संक्रमण से बचने के लिए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) की तरफ से मीडिया इंडस्ट्री के लिए एसओपी जारी की गई है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को एसओपी ट्वीट कर बताया कि इससे क्रू के लिए सुरक्षित माहौल बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा- कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर जारी किए गए दिशानिर्देशों के आधार पर फिल्मों और टीवी धारावाहिकों के लिए शूटिंग शुरू की जा सकती है।
कैमरा के सामने एक्टर्स को छोड़कर सबके लिए फेस कवर्स/मास्क अनिवार्य।
माइक के डायफ्राम से सीधा संपर्क न रखा जाए।
मेकअप आर्टिस्ट्स, हेयर स्टायलिस्ट्स पीपीई यूज करेंगे।
प्रॉप्स का कम से कम इस्तेमाल हो, बाद में सैनिटाइज हो।
विग, कॉस्ट्यूम और मेकअप की शेयरिंग कम से कम हो।
शूट पर कास्ट एंड क्रू कम से कम हो।
आउटडोर शूट्स के लिए लोकल अथॉरिटीज से क्लियरेंस।
शूट लोकेशंस पर एंट्री/एग्जिट के अलग-अलग पॉइंट्स हों।
विजिटर्स/ऑडियंस को सेट पर आने की परमिशन नहीं।
शेयर होने वाली चीजों का इस्तेमाल करते समय ग्लव्स का इस्तेमाल जरूरी
Unlock new levels and powerful rewards! Lucky Cola