मुजफ्फरपुर, जिले मे कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ़्तार के मद्देनज़र आज से सभी जेलों के बंदियों के मुलाकात पर 31 जनवरी 2022 तक रोक लगा दिया गया है। इसको लेकर जेल आइजी मिथिलेश मिश्र ने स्थानीय केंद्रीय कारा के अधीक्षक समेत सूबे के सभी जेल प्रशासन को पत्र जारी किया है।
पत्र में आइजी ने कहा कि वर्तमान में बिहार में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है। संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में पिछले एक सप्ताह से लगातार तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है। ऐसे में यह आवश्यक है कि राज्य की काराओं के बंदियों में कोरोना वायरस (ओमिक्रान) की तीसरी लहर के संक्रमण को रोकने एवं उससे बचाव हेतु सामाजिक दूरी का पालन किया जाए।
ज्ञात हो की जेल मे तैनात सुरक्षा कर्मियों को बंदियों से मिलने आये मुलाकातियों की जाँच करनी पड़ती है. जिस वजह से उनमे संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा होती हैं. और इन्हीं सुरक्षाकर्मियों के द्वारा कारा में बंद बंदियों में भी वायरस के संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा है. इसलिए सभी सूबे के जेल अधीक्षकों को निर्देश दिया जाता है कि बंदियों के मुलाकात को पूर्ण रुपेण तत्काल प्रभाव से 31 जनवरी तक प्रतिबंधित करना सुनिश्चित करें।