मुजफ्फरपुर : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि जारी है। रविवार को 2948 की जांच हुई। 28 नए कोरोना पाजिटिव मिले। इसके साथ पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है। रेलवे जंक्शन पर 20 और सदर अस्पताल में आठ केस मिले हैं। कोरोना जांच के नोडल पदाधिकारी डा.सीके दास ने बताया कि जो संक्रमित हैं सबको होम आइसोलेशन में रखा गया है। चिकित्सकों द्वारा कोरोना की प्रारंभिक दवाएं दी गई हैं। जानकारी के अनुसार, दिल्ली से आए तीन यात्री संक्रमित मिले हैं। पाजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की खोज की जा रही है। उनको भी कोरोना जांच कराने की सलाह दी गई है। सिविल सर्जन डा. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि पाजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग का काम शुरू कर दिया गया है।

इन जगह पर हो रही जांच : सदर अस्पताल, रेलवे जंक्शन, इमलीचटटी बस पड़ाव पर कोरोना जांच हो रही है। इसके साथ सभी पीएचसी पर जांच चल रही है।

शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर निगम ने प्रभावित इलाकों के साथ शहर के सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज करने का काम रविवार को शुरू कर दिया। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर रविवार का अवकाश होने के बावजूद सिटी मैनेजर ओम प्रकाश के नेतृत्व में नगर निगम की तीन टीम ने एंटी वायरस दवा का छिड़काव शुरू कर दिया। पहले दिन नगर निगम कार्यालय, समाहरणालय, जूरन छपरा मुख्य मार्ग के साथ रोड नंबर दो, तीन एवं चार को सैनिटाइज किया गया। वहीं नगर आयुक्त ने पार्षदों से अपने-अपने वार्ड में प्रभावित इलाके की जानकारी होने पर सूचना देने को कहा है ताकि वहां भी सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया जा सके।

नगर निगम की बैठक में शामिल स्मार्ट सिटी के सीईओ संक्रमित हुए। इसकी सूचना मिलने के बाद नगर निगम में संक्रमित के संपर्क वालों की तलाश जारी है। सिविल सर्जन डा.विनय कुमार शर्मा ने बताया कि उनके पास अभी नगर निगम प्रशासन की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन अगर कहीं से भी कोरोना संक्रमित की सूचना मिलेगी तो उसकी जांच कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार, स्मार्ट सिटी के सीईओ ने कोलकाता पहुंचने पर जांच कराई है। कोलकाता में पाजिटिव निकले हैं। वैसे उनके संपर्क में आने वाले लोगों को जांच करा लेनी चाहिए। उनके साथ जो लोग बैठक में शामिल हुए उनमें अभी तक कोई लक्षण नहीं दिखे हैं।

Source : Dainik Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *