मुजफ्फरपुर मे सोमवार को कोरोना के कुल 4235 सैंपल जाँच हुए है. जिसमे 39 लोग पॉजिटिव पाए गए. जिससे मुजफ्फरपुर मे संकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 8154 हो गया. वही सोमवार को 55 लोग स्वस्थ भी हुए है. बिहार मे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 7358 हो गया. एक्टिव मामलो की संख्या अभी 751 है ! स्वास्थ्य विभाग ने पूर्व के छह कंटेनमेंट जोन खत्म करने और तीन नए कंटेनमेंट जोन बनाने की अनुशंसा की है। इन कंटेनमेंट जोन में पहला मरीज मिलने के 14 दिन बात तक कोई दूसरा संक्रमित नहीं मिला है। तीन नये कंटेनमेंट जोन में कांटी का गोसाईं टोला, पारू का उस्ती व मुशहरी का रहुआ शामिल है।