मुजफ्फरपुर मे कोरोना का कहर लगातार जारी है. रोजाना नये मरीजों की ताताद मे बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को एसकेएमसीएच के लैब में 189 सैंपल की जांच की गई जिसमें 99 पॉजिटिव केस मिले. वही एंटीजन किट से जाँच मे सदर अस्पताल में 29 पॉजिटिव, मुसहरी में 12, सकरा व काँटी मे 5-5, सरैया में 02, कुढ़नी में 03, साहिबगंज में 03, बालूघाट में 01, पारु में 01, मड़वन में 3, बंदरा में 2 व 01अन्य पीएससी में पॉजिटिव मरीज मिले है. इस तरह जिले से शुक्रवार को 170 नये मामले सामने आये. जिसमे कई सरकारी कर्मी, डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, बैंक कर्मी, दारोगा, व एसतीएफ के जवान शामिल है. जिले मे 170 नये मरीज मिलने से संकर्मित का आंकड़ा बढ़कर 2527 हो गया.
वही जिले मे दो नयी मौते हो गयी. शुक्रवार को ब्रह्मपुरा के रिटायर नेवी ऑफिसर और ब्राह्मण टोली के किराना कारोबारी की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गयी. जिससे जिले मे अब कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 20 हो गया. राहत वाली बात ये है की 36 संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए है. जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1118 हो गयी. अभी भी एक्टिव मामलो की संख्या 894 है. अतः आप सतर्क रहे और मास्क का इस्तेमाल जरूर करे !
Unlock new levels and powerful rewards! Lucky Cola