मुजफ्फरपुर, जिले मे कोरोना संक्रमण की रफ़्तार मे गिरावट आयी है लेकिन संक्रमण के मामले अभी भी लगातार मिल रहे है. गुरुवार क़ो जिले मे 3343 लोगो का सैंपल जाँच किया गया जिसमे 86 लोग पॉजिटिव पाए गए. नए मरीज मिलने से जिले में संक्रमितो का आंकड़ा बढ़कर 29639 हो गया. वही 117 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 27836 हो गया. जिले मे एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 1493 है.

वही, जिले मे गुरुवार क़ो इलाज के दौरान कुल आठ मरीजों ने दम तोड़ दिया. एसकेएमसीएच में तीन मरीजों की मौत हुई। वहीं, वैशाली कोविड केयर, मां जानकी व अशोका अस्पताल में एक-एक व प्रसाद हॉस्पिटल में दो कोविड मरीजों की मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, इन आठों मरीज की स्थिति गंभीर थी।

6 thoughts on “मुजफ्फरपुर : गुरुवार क़ो कोरोना के 86 नये मामले, 8 मरीजों की हुई मौत”
  1. I’m amazed, I have to admit. Rarely do I encounter a
    blog that’s both educative and engaging, and without
    a doubt, you have hit the nail on the head. The problem is something which
    not enough people are speaking intelligently about.
    Now i’m very happy that I found this during my search for something relating to this.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *