मुजफ्फरपुर, जिले मे कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. नित्य दिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या मे इजाफा हो रहा है. गुरुवार को जिले मे 4672 लोगो की कोरोना जाँच की गई. जिसमे 365 लोग संकर्मित मिले. नये मिले मरीजों से कोरोना संकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 13781 हो गया. वही इलाज के बाद स्वस्थ हुए 30 लोगो को डिस्चार्ज कर दिया गया. इस तरह स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या भी बढ़कर 11644 हो गई है.
अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 2032 है. वही जिले में गुरुवार को गंभीर स्थिति वाले तीन कोरोना मरीज की मौत हो गई। एक की मौत एसकेएमसीएच में हुई है, एक की मौत माड़ीपुर स्थित निजी नर्सिंग होम में हुई है। वहीं, एक अन्य मरीज जो होम आइसोलेशन में थे उनकी मौत हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में हो गई। एसकेएमसीएच में हुई मौत की पुष्टि एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ. बीएस झा ने की है। जबकि दो अन्य मौत की पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने की है। वहीं, कांटी के एक शिक्षक की मौत इलाज के दौरान पटना में होने की बात सामने आ रही है। इसके अलावे एक नगर निगम के ठेकेदार के मौत की चर्चा है।