मुजफ्फरपुर में भी कोरोना ने आफत मचाना शुरू कर दिया है. रोजाना मरीजों की तादाद में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है आज भी जिले में 06 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जिससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या जिले में बढ़कर 60 हो गई है। आज पाए गए मरीजों में से दो मीनापुर प्रखंड का है जिसमे एक मरीज महाराष्ट्र से और एक तेलंगाना से आया था. तीसरा मरीज मड़वन प्रखंड का है जो उत्तर प्रदेश से आया था चौथा मरीज मुसहरी प्रखंड दिल्ली से आया था पांचवा मरीज एसकेएमसीएच का कर्मी है. वही छठा मरीज मड़वन का है. सभी प्रवासी मरीज अपने कोरनटाइन केंद्रों में थे।
राहत की बात ये यह है यंहा मरीज भी जल्दी स्वस्थ हो रहे है आज भी जिले मे तीन लोगो का रिपोर्ट नेगेटिव आया है जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गयी है अब एक्टिव मामलो की संख्या मुजफ्फरपुर मे 30 है. आप घबराएं नहीं सतर्क रहें !