मुजफ्फरपुर, कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। जिले में मरीजों की पहचान के लिए नमूनों को संग्रहित कर जांच के लिए भेजा जा रहा है। एसकेएमसीएच के प्राचार्य डा.विकस कुमार ने बताया कि नमूनों को जांच के लिए वैज्ञानिक तथा औद्योगिकी अनुसंधान परिषद (सीएसआइआर) भुवनेश्वर भेजा जा रहा है। नए वैरिएंट का संक्रमण जिले में नहीं फैले इसको लेकर आरटीपीसीआर में जिन लोगों का सैंपल पाजिटिव आ रहा है उसे वहां भेजा जा रहा है। वहां जांच के लिए अब नियमित 10 से 15 नमूने भेजे जाएंगे। उसका जो परिणाम आएगा वह रिपोर्ट कालेज प्रशासन के पहले सरकार को जाएगी। वहां से जो गाइडलाइन आएगा उसका पालन होगा।
वहीं दूसरी ओर से कोरोना जांच के नोडल अधिकारी डा.अमिताभ कुमार ने बताया कि डेल्टा प्लस वैरिएंट का कोई मरीज सामने नहीं आया है। हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। अगर दूसरे स्टेट से आए मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव आती है तो उसका सैंपल भी जांच के लिए बाहर भेजा जाएगा।
पांच राज्य से आए लोगों पर खास नजर
जिले में पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली व झारखंड से आने वाले पर लोगों पर खास नजर रखी जा रही हैं। इन राज्य में 41 डेल्टा प्लस वैरिएंट के मरीज मिले हैं। इसलिए इन स्टेटों से अगर कोई जिले में आता है तो उनका सैंपल लिया जाएगा। इसके लिए आशा व आंगनबाड़ी सेविका को नजर रखने को कहा गया हैं। सिविल सर्जन ने कहा कि सतर्कता से ही बचाव होगा।
इनपुट : जागरण
Mobile phone remote monitoring software can obtain real – Time data of the target mobile phone without being discovered, and it can help monitor the content of the conversation. https://www.xtmove.com/track-the-location-of-another-phone-without-being-detected/