मुजफ्फरपुर, पूर्व नगर विधायक सह पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए है. साथ ही उनके एक सुरक्षाकर्मी का रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया है. कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सुरेश शर्मा ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. साथ ही संपर्क मे आये सभी लोगो को जाँच करवाने की सलाह दी है.
आपको बता दे की मुजफ्फरपुर मे कोरोना संक्रमण की रफ़्तार बहुत तेज हो चुकी है रोजाना सैंकड़ो की संख्या मे पॉजिटिव मिल रहे है. कई डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी और बैंक कर्मी भी इसकी चपेट मे आ चुके है. शहर के वर्तमान मेयर राकेश कुमार पिंटू का भी सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. जिसके बाद नगर निगम कार्यालय को सेनीटाइज करने का कार्य किया जा रहा है.
जिले मे 1164 एक्टिव मरीज
जिले मे सोमवार को कोरोना के 240 नये मामले मिले थे जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1164 हो गया था. अतः आप लोगो से आग्रह है की घबराये नहीं सतर्क रहे और मास्क का उपयोग जरूर करे!
纸飞机中文版:https://telegramopen.co/
挺好的说的非常给力https://www.jiwenlaw.com/
谢谢了看的津津有味https://www.jiwenlaw.com/